Ajanta soya share price target 2023, 2024, 2025, 2030

Ajanta soya share price target 2023, 2024, 2025, 2030 :- नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप लोग उम्मीद करता हूं आप बिल्कुल ठीक होंगे आपका हार्दिक स्वागत है हमारे इस लेख में।

दोस्तों, आप लोग इस Ajanta soya company से तो जरूर वाकिफ होंगे और हो सकता है, कि आप इस Ajanta soya company में पैसा इन्वेस्ट करना चाहते होंगे।

मगर Ajanta soya company में पैसा Invest करने से पहले आपको Ajanta soya company का शेयर प्राइस टारगेट करना होगा और Ajanta soya company के फ्यूचर शेयर प्राइस के बारे में मालूम करना होगा।

तभी आप यह डिसाइड कर पाएंगे कि आखिर आपको Ajanta soya company में पैसा लगाना चाहिए या नहीं तो अगर आप Ajanta soya company के बारे में जानना चाहते हैं।

तो हमारे इस लेख के साथ हम तक बने रहे क्योंकि इस लेख में हम Ajanta soya company सभी चीजों से जुड़ी जानकारी देने वाले हैं तो चलिए शुरू करते हैं इस लेख को बिना देरी किए हुए।


अजंता सोया कंपनी के बारे में जानकारी

इस कंपनी 1992 में हुई थी। यह कंपनी वनस्पति ऑयल एंड कुकिंग ऑयल के सेक्टर के साथ-साथ bakery application की manufacturing में काम करती है। अजंता सोया कंपनी के पास soya bean, rice bran, palm, sunflower, cotton seed और mustered जैसे प्रोडक्ट है।

Ajanata soya company का capitalization 304.63cr है। इस कंपनी के Anchal और Dharuv  नाम से दो प्रमुख brand है। यह कंपनी 13 स्टेट में काम करती है और 10 ब्रांड के साथ काम करती हैं। यह कंपनी प्रोडक्ट को बनाती है और उसे थर्ड पार्टी को बेचती है।

इस company का plant Rajasthan के अलवर में है। इस कंपनी का बिजनेस बढ़ता जा रहा है। यह कंपनी हाइड्रो पावर, सोलर पावर, geothermal Power और थर्मल पावर में भी distribution और supply का काम करती है।

यदि कंपनी के fundamentals की बात करें तो इस कंपनी के पास अन्य बड़ी-बड़ी कंपनियां है, जो इसकी customer list में शामिल है। अजंता सोया ऑयल एक debt free कंपनी है और इसकी सेल मे लगातार growth देखने को मिल रही है। कंपनी के stock ने पिछले साल से लेकर अब तक अपने investors को अच्छा रिटर्न दिया है।

कंपनी के स्टॉक में बढ़िया तेजी के बाद भी कंपनी के स्टॉक का P/E ratio इंडस्ट्री के P/E ratio से काफी कम है। आइए यह समझते हैं और अनुमान लगाने की कोशिश करें करते हैं कि भविष्य में Ajanta soya share price target 2023, 2024, 2025, 2030 क्या हो सकता है।


Ajanta soya share price target 2023

अजंता कंपनी में बनने वाला sunflower oil हर वर्ष लगभग 2500000 टन यूक्रेन और दूसरे देशों को आयात करता है। यूक्रेन रूस के युद्ध के बाद वहां पर oil की सप्लाई नहीं हो पा रही है और इंडोनेशिया में भी भारत से oil सप्लाई बंद करती है।

जिसकी वजह से कंपनी में बनने वाले प्रोडक्ट की डिमांड market में बढ़ती हुई देखी गई है और इसका सीधा फायदा कंपनी के net profit में पढ़ता हुआ दिखाई देगा। इसी लिए साल 2023 में Ajanta soya share price target  ₹68 से ₹72 तक देखने को मिल सकता है।

Ajanta soya Share Price Target 2023
First Target₹68
Second Target₹72

Ajanta soya share price target 2024

अजंता सोया कंपनी वनस्पति ऑयल, कुकिंग ऑयल और bakery application में पिछले 30 सालों से अपनी सर्विस दे रही है। और इस कंपनी का total revenue का 98%  वनस्पति ऑयल और कुकिंग ऑयल के segment से आता है।

कंपनी के customer list में anmol, godrej, Britannia, sun gold, G- priya gold, ITC, cermica और haldiram जैसी बड़ी कंपनियां शामिल है। कंपनी का अच्छा client नेटवर्क होने की वजह से हर साल इस कंपनी की sale में अच्छी growth देखी जा रही है।

आने वाले दिनों में कंपनी अपने बिजनेस मैनेजमेंट को बढ़ाने के लिए अपने client network को बढ़ाने की कोशिश करता हुआ दिखाई दे सकता है। इसीलिए Ajanta soya share price target 2024 में ₹82 तक देखने को मिल सकता है।

Ajanta soya Share Price Target 2024
First Target₹75
Second Target₹82

Ajanta soya share price target 2025

अजंता सोया कंपनी ऑयल के साथ-साथ पावर सेक्टर में भी अपनी कदम आगे बढ़ाएगी। कंपनी के stock का ROCE 37.5 परसेंट और ROE 60.2 परसेंट है और इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि कंपनी के स्टॉक ने अपने investors को कितना अच्छा रिटर्न दिया होगा।

आने वाले समय में globally vegitable oil में तेजी देखने को मिलेगी। वनस्पति ऑयल और कुकिंग ऑयल की बढ़ती डिमांड के साथ-साथ कंपनी का power sector में भी काम करना आने वाले दिनों में इस कंपनी की sale बढ़ाने मे कारागार सिद्ध होंगे और जिसकी वजह से उसकी स्टॉक में तेजी देखने को मिल सकेगी। Ajanta soya share price target 2025 में ₹95 से लेकर ₹110 तक देखा जा सकता है।

Ajanta soya Share Price Target 2025
First Target₹95
Second Target₹110

Ajanta soya share price target 2030

इस कंपनी की फाइनेंशियल स्थिति बहुत अच्छी है और इस पर किसी भी प्रकार का कर्ज नहीं है। भविष्य में इस कंपनी को रुचि सोया और अदानी विल्मर कंपनी को टक्कर देते हुए देखा जा सकता है।

हाल ही में एक बड़े इन्वेस्टर डॉली खन्ना ने कंपनी के भविष्य को देखते हुए इसमें अपने स्टॉक के stake को बढ़ा कर के 1.11% से बढ़ाकर 1.46% कर दिया है।

भविष्य में कंपनी के business model और बढ़े निवेशकों का कंपनी के स्टॉक में बढ़ता भरोसा देखकर माना जा रहा है कि आने वाले समय में अजंता सोया कंपनी के stock को खरीदना एक बहुत ही सही फैसला बन सकता है। इसका 2030 तक expected share price लगभग 800 हो सकता है।

Ajanta soya Share Price Target 2030
First Target₹680
Second Target₹800+

Ajanta soya share price target

YearAjanta soya share price target
Ajanta share price target 202241 – 48
Ajanta share price target 202368-72
Ajanta share price target 202482
Ajanta share price target 2025 95-110
Ajanta share price target 2030लगभग 800+

Ajanta soya share का future क्या है ?

जैसा कि हमने ऊपर के लेख में जाना है, कि अजंता सोया लिमिटेड केवल वनस्पति तेल और कुकिंग ऑयल में ही deal नहीं करते बल्कि यह दूसरे सेक्टर जैसे thermal पावर, हाइड्रो पावर, सोलर पावर, geothermal मे डिस्ट्रीब्यूशन और सप्लाई का काम भी करती है और इस कंपनी के पास काफी अच्छी और बड़ी कंपनियां कस्टमर की सूची में शामिल हैं।

साथ ही कंपनी कर्जे से भी मुक्त है। अच्छे निवेशक इस company मे पैसा निवेश कर रहे हैं। अजंता सोया लिमिटेड का फ्यूचर काफी अच्छा दिखाई दे रहा है इसमें निवेश करना समझदारी साबित हो सकती हैं।


5 years share price graph of Ajanta soya
5 years share price graph of Ajanta soya

FAQ,S :-

Q1. Ajanta soya company कब शुरू हुआ था ?

Ans. Ajanta soya company की स्थापना 1992 में हुई थी।

Q2. Ajanta soya company का CEO कौन है ?

Ans. Ajanta soya company का CEO " Sushil Kumar Goyal " है।

Q3. Ajanta soya company का current share price क्या है ?

Ans.  Ajanta soya company का current share price 40 INR है, बाकी इसमे उतार चढ़ाव होते रहता है।

[ Conclusion, निष्कर्ष ]

दोस्तों उम्मीद करता हूं, कि आपको मेरा यह लेख बेहद पसंद आया होगा और आप इस लेख के मदद से  Ajanta soya company के future share prices के बारे में अंदाजा हो गया होगा, कि आखिर किस प्रकार से इस कंपनी के शेयर आगे बढ़ने वाले हैं या फिर घटने वाले हैं।


Also Read :-

Leave a Comment