Infosys share price target 2023, 2024, 2025, 2030

Infosys share price target 2023, 2024, 2025, 2030 :- दोस्तों, आप लोग इस Infosys company से तो जरूर वाकिफ होंगे और हो सकता है कि आप इस Infosys company में पैसा इन्वेस्ट करना चाहते होंगे।

मगर Infosys company में पैसा Invest करने से पहले आपको Infosys company का शेयर प्राइस टारगेट करना होगा और Infosys company के फ्यूचर शेयर प्राइस के बारे में मालूम करना होगा।

तभी आप यह डिसाइड कर पाएंगे कि आखिर आपको Infosys company में पैसा लगाना चाहिए या नहीं तो अगर आप Infosys company के बारे में जानना चाहते हैं।

तो हमारे इस लेख के साथ हम तक बने रहे, क्योंकि इस लेख में हम Infosys company सभी चीजों से जुड़ी जानकारी देने वाले हैं तो चलिए शुरू करते हैं इस लेख को बिना देरी किए हुए।


Infosys कम्पनी के बारे में जानकारी

Company NameInfosys Limited
IndustryIT Industry
CountryIndia
Founded1981
Primary ExchangeNSE/BSE/BSE
Revenue₹ 1,21,641 Cr
Market Cap₹ 572,770 Cr
Traded Volume7,559,127
Net Profit₹ 6586 Cr
EPS (TTM)56.29
Net Profit Margin17.21%
PE (TTM)24.40
Dividend Yield2.27%
ROE29.14%
Debt to Equity0.10
52 Week Low1355.00
52 Week High1919.00
Buy / Sell / HoldBuy (March 23)
Face Value5
Official Websitewww.infosys.com

Infosys एक आईटी कंपनी है। इंफोसिस का नाम IT sector की बड़ी कंपनियों में लिया जाता है। इसका मुख्यालय Karnataka  बैंगलोर में स्थित है। इसकी स्थापना 1985 में पुणे में हुई थी।

Infosys कंपनी को एन आर नारायण मूर्ति ने शुरू किया था। यह भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी अपनी सेवाएं देती है। इसके भारत में 9 offices है और पूरी दुनिया भर में लगभग 200 से ज्यादा ऑफिस है।

इंफोसिस कंपनी सॉफ्टवेयर की सेवाएं provide करती है। यह कंपनी ज्यादातर universal banking domain की सेवा देती है।


Infosys के shares का historical data

यदि इस कंपनी के शेयर की सबसे कम और सबसे ज्यादा कीमत की बात करें, तो इस Share ने 1999 में 11.59 रुपए का लोभी लगाया था और 2022 में इसकी कीमत ₹1657 प्रति शेयर की गई थी।

2009-10 के दौरान infosys consulting ltd ने एक सहायक कंपनी इंफोसिस consulting  इंडिया लिमिटेड की स्थापना की और उसमें एक करोड़ रुपए की investment की अच्छी demand और बढ़िया profit को देखते हुए MK ने 1910 रुपए के टारगेट प्राइस के साथ इंफोसिस को खरीदने के पक्ष में अपना विचार रखा।

28 मार्च 2019 को इंफोसिस consulting लिमिटेड ने नीदरलैंड में ABN यानी कि AMRO bank NV   सहायक कंपनी stater NV मे 75 प्रतिशत की partnership हासिल करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए।

इसी वर्ष तिमाही के रिजल्ट के बाद कंपनी की शुद्ध आय 5488 करोड रुपए रही है। मजबूत लेनदेन और digital  परिवर्तन के रुझान कंपनी के विकास की गति की ओर इशारा करते हैं।


Infosys share price target 2023

इंफोसिस कंपनी आईटी सेक्टर की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है। इंफोसिस कंपनी दुनिया भर में 40 से अधिक countries में स्थित है। इसके 200 से भी ज्यादा offices है। इंफोसिस अमेरिका से राजस्व स्रोत के रूप में 61.7% प्राप्त करती है और बाकी का शेष राजस्व दूसरे countries से आता है।

हर देश में आईटी सेक्टर में विकास देखने को मिल रहा है। तो यह पूरी उम्मीद है, कि आने वाले सालों में इंफोसिस भी तेजी से grow करेगी।

Infosys share price target 2023 में इंफोसिस का शुरुआती टारगेट ₹1500 तक दिख सकता है और इसका दूसरा टारगेट 1550 रुपए तक देखा जा सकता है।

Infosys Share Price Target 2023
First Target₹1500
Second Target₹1550

Infosys share price target 2024

जैसा कि आपने ऊपर के लेख में जाना कि यह कंपनी अपने ग्रोथ करने के लिए दूसरे देशों के साथ और कंपनियों के साथ अलग-अलग तरह की डील कर रही है और कस्टमर की डिमांड के साथ product की भी आपूर्ति कर रही है, तो इसी को मद्देनजर रखते हुए Infosys share price target  2024 में इंफोसिस का पहला लक्ष्य 1590 रुपए तक देखने को मिल सकता है और दूसरा लक्ष्य 1690₹ तक देखा जा सकता है।

Infosys Share Price Target 2024
First Target₹1590
Second Target₹1690

Infosys share price target 2025

आने वाले सालों में आईटी कंपनियों की growth काफी अधिक देखी जा सकेगी। इंफोसिस एक global आईटी परामर्श और outsourcing कंपनी है।

इसका पूंजीकरण 2018 में 63.9 बिलियन डॉलर था। Infosys share price target 2025 का पहला टारगेट 1750 पैसे लेकर 1840 रुपए तक देखा जा सकता है।

Infosys Share Price Target 2025
First Target₹1750
Second Target₹1840

Infosys share price target 2030

दुनिया भर में बड़े-बड़े कंपनियां इंफोसिस के कस्टमर list में शामिल है। यह कंपनी ज्यादातर insurance, banking, energy and  retail domain में काम करती है। यदि पिछले कुछ सालों की बात करें तो कंपनी का बिजनेस बढ़ते हुए ही नजर आ रहा है।

Infosys share price target 2030 में इसका पहला टारगेट ₹2150 और दूसरा टारगेट 2260 रुपए तक देखने को मिल सकता है।

Infosys Share Price Target 2030
First Target₹2150
Second Target₹2260

Infosys Latest Share Holding Pattern

Promoter & Promoter Group13.11%
FII’s31.72%
Mutual Funds & Insurance18.46%
Retail Investors7.26%
Overseas Depositories14.20%
Others15.25%

Infosys share को भविष्य के लिए खरीदे या नही ?

Infosys company के यदि  technical analysis और fundamental analysis की बात करें, तो यह काफी बेहतरीन दिखाई दे रहा है।

इंफोसिस कंपनी का आईटी सेक्टर की बड़ी कंपनियों में नाम लिया जाता है। इस कंपनी के कस्टमर लिस्ट में भी काफी अच्छी कंपनियां शामिल हैं। यह केवल भारत में ही नहीं अपितु दुनिया भर के अन्य देशों में भी अपनी services देती है।

यदि भविष्य के लिए इस शेयर को आप खरीदना चाहते हैं, तो यह एक अच्छा decision साबित हो सकता है, क्योंकि बदलते समय के साथ आईटी सेक्टर के product and services की मांग भी बढ़ती जा रही है और इंफोसिस अपनी कस्टमर satisfaction  में भी अग्रणी रहा है, तो इस share में invest करके काफी अच्छा return gain खर्च किया जा सकता है।


5 years share price graph of Infosys
5 years share price graph of Infosys

FAQ, s

Q1. Infosys company का fullform क्या होता है?

Ans. Infosys company का fullform " Information System " होगा।

Q2. Infosys company का CEO कौन है?

Ans. Infosys company का CEO " Salil Parekh " है।

Q3. Infosys company का current share price क्या है?

Ans.  Infosys company का current share price 1619 INR है, बाकी इसमे उतार चढ़ाव होते रहता है।

[ Conclusion, निष्कर्ष ]

दोस्तों उम्मीद करता हूं, कि आपको मेरा यह लेख बेहद पसंद आया होगा और आप इस लेख के मदद से  Infosys company के future share prices के बारे में अंदाजा हो गया होगा कि आखिर किस प्रकार से इस कंपनी के शेयर आगे बढ़ने वाले हैं या फिर घटने वाले हैं।


Also Read :-

Leave a Comment