म्यूच्यूअल फंड क्या है ? – Mutual Fund Kya Hai

Mutual Fund Kya Hai :- आज के समय में ऐसे कई युवा है, जो म्यूचुअल फंड्स में इन्वेस्ट करके अच्छे पैसिव इनकम जेनरेट करना चाहते है, इन्हीं कारणों से हम म्यूच्यूअल फंड से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण जानकारी जैसे म्यूच्यूअल फंड क्या है ? ( What is mutual fund in Hindi ), म्यूच्यूअल फंड में निवेश कैसे करें तथा म्यूच्यूअल फंड में निवेश करने के फायदे और म्यूच्यूअल फंड में invest करने के नुकसान क्या है के बारे में बताएँगे।


म्यूच्यूअल फंड क्या है ? – Mutual Fund Kya Hai

Mutual fund ऐसी प्लेटफार्म या company होती है, जो लोगों से पैसे इकट्ठा करती है। सरल शब्दों में कहें तो mutual fund पैसे invest करने का एक ऐसा प्लेटफार्म है, जिसे ऐसेट मैनेजमेंट company ( AMC ) ऑपरेट करती है और इन्हीं का कार्य लोगों से पैसे इकट्ठा करना यानी invest र से पैसे लेकर उन्हें बॉन्ड, शेयर market और अलग-अलग stock market में invest करते हैं।

यदि आसान भाषा में कहें तो mutual fund एक ऐसी जगह होती है जहां पर investors पैसे या fund invest करते है और इन funds को manage करने के लिए वहाँ एक  मैनेजर होता है, जो लोगों द्वारा invest किए गए fund को सुरक्षित तरीके से अलग-अलग company के share market या stocks में invest करते हैं।

यहां invest किए गए पैसों के लिए investors  को एक यूनिट एलॉटेड किया जाता है जिन्हें NAV कहते हैं। mutual fund के माध्यम से investors share market के साथ-साथ gold में भी invest कर सकते हैं।


ऐसेट मैनेजमेंट company ( AMC ) किसे कहते है ?

Asset management company यानी AMC का काम Investors द्वारा fund या पैसे इकट्ठा करना और फिर उन fund या पैसों को अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स जैसे stock market , gold, equity, bond आदि में invest करना है।

इसके अलावा AMC यह भी ध्यान रखती है, कि invest र्स द्वारा invest किए गए fund से जो रिटर्न प्राप्त होता है, उन्हें fund unit के अनुसार सभी invest र्स में distribute कर दें।

Asset management company का कार्य invest र से पैसे इकट्ठे करना, सभी mutual funds की देख रेख करना तथा अन्य प्लेटफॉर्म्स में उन पैसों को सही तरह से invest करना होता है, इसी वजह से इन्हें professional fund manager के नाम से भी जाना जाता है।

वैसे मैनेजर जो सही जगह invest र्स द्वारा दिए गए fund को invest करते हैं और उनसे अधिक से अधिक प्रॉफिट earn करते हैं, उन्हें ही एक अच्छा और एक्सपीरियंस fund मैनेजर कहा जाता है। ऐसे ही मैनेजर invest र्स को अच्छे रिटर्न दिलवाते हैं।


म्यूच्यूअल फंड कैसे काम करता है ? ( How to work mutual fund )

Mutual fund में invest करने से पहले यह जानना बहुत जरूरी होता है, कि आखिर यह काम कैसे करता है। कई लोगों का मानना है, कि म्यूचुअल fund में invest तभी कर सकते हैं जब बहुत ज्यादा पैसे पास में हो।

लेकिन ऐसा नहीं है आप केवल ₹500 के साथ भी investment की शुरुआत कर सकते हैं। इसलिए ऐसा कहा जाता है, कि म्यूचुअल fund में कोई भी व्यक्ति आसानी से investment कर सकता है।

इसे एक उदाहरण सहित अच्छी तरह से समझते हैं, जैसे कि – यदि आप कोई बड़ी company में investment करना चाहते हैं तो आप mutual fund के जरिए investment कर सकते हैं, वह भी आप जितनी amount चाहे उतना amount आप उस company में invest कर सकते हैं।

जबकि यदि आप उस company के stocks खरीदना चाहते हैं, तो यह मुमकिन नहीं है क्योंकि उसकी कीमत काफी ज्यादा होती है जो कि हर कोई नहीं खरीद सकता, इसलिए mutual fund एक अच्छा जरिया है, पैसे invest करने का और उससे प्रॉफिट कमाने का।


Mutual fund के फायदे ( Advantages of mutual fund )

जैसा कि हमने ऊपर बताया म्युचुअल fund के जरिए कम समय में ज्यादा से ज्यादा पैसे कमाए जा सकते हैं। लेकिन इसके अलावा भी mutual fund के कई फायदे हैं, जिनके बारे में नीचे बात करेंगे। जैसे कि :-

  • यहां पर आप खुद डिसाइड कर सकते हैं, कि आपको कितने कितने समय में fund invest करना है। जैसे कि यदि आप सप्ताहिक investment choose करते हैं या महीना में investment करने का ऑप्शन use करते हैं, तो आपको उन्हीं समय अंतराल के अंतर्गत mutual fund में पैसे invest करने होंगे।
  • अधिकतर लोगों का मानना है, कि हम किसी प्लेटफार्म पर पैसे तभी investment कर सकते हैं जब हमारे पास काफी बड़ा amount हो। लेकिन mutual fund में invest करने के लिए आपके पास बड़ी रकम होने की आवश्यकता नहीं है। आप यहां पर ₹500 से भी investment की शुरुआत कर सकते हैं।
  • Mutual fund एक ऐसा जरिया है, जिसके माध्यम से आप अलग-अलग platforms जैसे stock market , गोल्ड, equity आदि में पैसे investment कर सकते हैं।

Mutual fund के नुकसान ( Disadvantages of mutual fund )

Mutual fund के फायदे के बारे में तो अब आप जान ही गए हैं। लेकिन क्या आपको पता है, कि mutual fund के कुछ नुकसान भी हैं। जी हाँ जिनके बारे में हम नीचे आपको कुछ points बताने वाले हैं। जैसे कि :-

  • mutual fund से जितनी जल्दी आप पैसे कमा सकते हैं उतनी ही जल्दी आप पैसे गवा भी सकते हैं। जी हाँ यहां पर आपको कई अलग-अलग स्कीम्स देखने को मिलते हैं जिन्हें बहुत ही सोच समझ कर choose करना होता है। यदि आप गलत स्कीम का चुनाव कर लेते हैं, तो आपको बेहतर रिटर्न के बदले काफी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।
  • म्यूचुअल fund में lock in period का एक विकल्प होता है, जिसके तहत invest किए गए पैसे एक निश्चित अवधि के लिए जमा रहते हैं। यानी कि उस दौरान आप उन पैसों को निकाल नहीं सकते। लेकिन यदि आप किसी कारणवश ऐसा करते हैं, तो आप को भारी नुकसान हो सकता है।

FAQ

Q1. अधिक रिटर्न देने वाले mutual fund क्या है ?

Ans - PGIM India Flexi Cap Fund, SBI Small Cap Fund, Parag Parikh Flexi Cap Fund 
आदि अधिक रिटर्न देने वाले mutual fund है।

Q2. NAV किसे कहते हैं ?

Ans - यह mutual fund का unit मूल्य है जिसका full form Net value asset होता है।

Q3. AMC का full form क्या है ?

Ans - Asset management company

Q4. Best mutual fund कौन से है?

Ans - Axis small cap fund, UTI flexi cap fund, SBI equity hybrid fund, Kotak emerging 
equity fund सबसे बेहतरीन mutual fund में से है।

निष्कर्ष :

आज का यह लेख म्यूच्यूअल फंड क्या है ( Mutual Fund Kya Hai ) यही पर समाप्त होता है। आज के इस लेख में हमने आपको म्यूचुअल fund में निवेश कैसे करें, mutual fund में निवेश करने के फायदे क्या है तथा mutual fund में निवेश करना सुरक्षित है या नहीं आदि के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की है।

उम्मीद करते हैं, आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी तरह से समझ आ गई होगी। इस लेख को जितना अधिक हो सके उतना शेयर करें ताकि लोगों को mutual fund के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके।


Read Also :-

Leave a Comment