शेयर मार्किट में Intraday Trading इंट्राडे ट्रेडिंग से Daily 1000 पैसे कैसे कमाए ?

Intraday Trading Se Paise Kaise Kamaye :- यदि आप share market के बारे में जानकारी रखते है, तो आपको intraday trading के बारे में भी जानकारी होगी।

परंतु क्या आप जानते है, कि Intraday Trading Se Paise Kaise Kamaye Daily, यदि आपको नही पता तो कोई बात नही क्योंकि आज के इस लेख में हम आपको Intraday के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले है।

यदि आप intraday trading करने की सोच रहे है तो सबसे पहले आपको यह भी जान लेना चाहिए, कि आखिर Intraday Trading Kya Hoti Hai, बहुत से लोग intraday trading तो करते है, परंतु इसमें अपना बहुत loss करके बैठते है।

तो Intraday में आपको Risk लेकर भी चलना पड़ता है। चलिए सबसे पहले हम आपको Intraday Trading Kya Hoti Hai इसके बारे में जानकारी देते है।


Intraday Trading Kya Hoti Hai ?

मान लीजिए कि किसी स्टॉक को आपने शेयर मार्किट चालू होते ही खरीदते है और उसी दिन मार्किट बंद होने से पहले उस स्टॉक को बेचते है, तो इसे Intraday trading कहते है।

कुछ लोग इसे same day trading भी कहते है। चलिए इसके बारे में हम आपको थोड़ा विस्तार से जानकारी देते है।

आपको यह बात पता होगी, कि शेयर मार्केट सुबह 9:15 AM को चालू हो जाता है और और दोपहर को 3:30 PM बंद हो जाता है। और ऐसे में आप इसी टाइमिंग के अंदर किसी शेयर को खरीदकर बेच देते है, तो इसे आप Intraday Trading कह सकते है।

वैसे देखा जाए, तो इंट्राडे ट्रेडिंग में जितना बड़ा फायदा दिखता है, उतना ही बड़ा इसमें नुकसान होने की संभावना भी रहती है।

इंट्राडे का सबसे बड़ा फायदा यह होता है, कि इसमें आपको अच्छा Margin दी जाती है, जिसके कारण यदि आपके पास 10000 रुपये है, उसके बावजूद आप 50000 रुपये के स्टॉक खरीद सकते है।

परंतु intraday trading करते समय आपको कुछ बातों का भी ध्यान रखना होता है, तो वह कौन सी बातें है, जिन्हें आपको ध्यान में रखना है, यह हम आपको आगे बताने जा रहे है।


Intraday Trading में कौन सी बातों का ध्यान रखे ?

ऐसी बहुत से बाते है, जिनका आपको ध्यान रखना जरूरी है। यदि आप इन बातों का ध्यान नही रखते है तो आपको बहुत सारे पैसों का loss भी हो सकता है। तो चलिए अब हम आपको वह सभी बातें बताते है जिनका आपको ध्यान रखना है।

  1. Intraday के लिए जब भी आप कोई स्टॉक चुने तो सबसे पहले आपको उस स्टॉक की अच्छे से रिसर्च करना है, उसके बाद ही वह स्टॉक खरीदे।
  2. Intraday में आपको stoploss का उपयोग करना है, कई लोग stoploss का उपयोग नही करते है जिसके कारण उनका बहुत लॉस हो जाता है।
  3. यदि आप Intraday पहली बार कर रहे है, तो आपको बहुत कम पैसे लगाकर करना चाहिए ताकि आपको ज्यादा नुकसान न हो।
  4. Intraday Trading करने से पहले अपने risk लेने की capacity को पहचाने।
  5. Intraday Trading करते समय यदि आपको कोई टिप दे तो उस टिप पर ध्यान न दे अन्यथा आप टिप के चक्कर मे अपने पैसे गवा सकते हैं।
  6. आपको हमेशा मार्किट में चल रही खबरो पर ध्यान रखना है, खासतौर पर मार्किट में कौन सा शेयर ऊपर जा रहा है और कौन सा शेयर नीचे जा रहा है इसपर ध्यान रखे।

Intraday Trading se paise kaise kamaye daily

Intraday trading se paise kamaye के लिए नीचे हम आपको कुछ points बता रहे है, जिन्हें यदि आप फॉलो करते है तो आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते है।

1. Fast Decision ले

यदि आप intraday से पैसे कमाना चाहते है तो आपको fast decision लेने की क्षमता develop करनी होगी। बहुत से लोग ट्रेडिंग करते समय indicator देखते है, टेक्निकल चेक करते है, मूविंग एवरेज देखते है और जब तक आप यह सभी चीजें देखते रहते है, तब तक ट्रेडिंग का समय खत्म हो जाता है और आपका loss हो जाता है। इसीलिए आपको ट्रेडिंग करते समय fast decision लेना चाहिए।

2. Trading Psychology built करें

जितना जरूरी ट्रेडिंग सीखना है, उतना ही जरूरी Trading Psychology built करना भी है।  जब आप इंट्राडे ट्रेड करते है, तब आपके ट्रेडिंग में नॉलेज की भूमिका केवल 30 परसेंट ही होती है और बाकी 70 परसेंट आपका mind set और रिस्क मैनेजमेंट होता है।

लेकिन जब भी कोई व्यक्ति ट्रेड करता है, तब वह अपना mind set बनाए बिना ही ट्रेडिंग करता है, जिसके कारण उसे लॉस उठाना पड़ता है। तो trading करने के लिए सबसे पहले आपको Trading Psychology built करना चाहिए।

3. Trading को Business की तरह देखे

हमने देखा है कि कई ऐसे लोग होते है, जो ट्रेडिंग मजाक मजाक में करते है या फिर कुछ ऐसे भी लोग होते है जो ट्रेडिंग करते समय बहुत इमोशनल हो जाते है।

आप इन दोनों चीजो के कारण ट्रेडिंग में पैसा नही कमा पाओगे। क्योंकि trading में पैसा कमाने के लिए आपको इसे बिज़नेस के तरह ट्रीट करना है।

जैसे कि आप किसी बिज़नेस को seriously लेते है और पूरे प्लानिंग और स्ट्रेटेजी की साथ करते है उसी तरह से आपको Trading भी करना है।

4. Trading में Gambling न करें

यदि आप दो चार किताबे पढ़कर या फिर इधर उधर की न्यूज़ या यूट्यूब पर videos देखकर यह सोचते है, कि आप ट्रेडिंग सिख चुके है तो आप गलत सोच रहे है।

यदि ऐसा सोचकर आप ट्रेडिंग करने जाओगे, तो आपको loss उठाना पड़ सकता है। Trading करने से पहले आपको बहुत practice करने की जरूरत होती है और साथ ही छोटे छोटे ट्रेड करने की जरूरत भी होती है।

एक बार जब आप Trading सिख जाते है तभी आप Trading से पैसे कमा सकते है। याद रखिएगा आपको Trading में Gambling नही करना है। Trading हमेशा सीखने के बाद ही शुरू करना चाहिए।

5. Trading में एक कदम आगे की सोचे

यह trading का सबसे बड़ा फंडा है, कि ट्रेडिंग करते समय आपको एक कदम आगे की सोच रखना होता है। Trading में कई लोग लाखो करोड़ो रूपये कमाने का सपना लेकर आते है और अपने कई पैसे भी गवा देते है, इसका मुख्य कारण है, कि वह एक कदम आगे की नही सोच पाते है।

परंतु आपको ऐसा नही करना है, क्योंकि ट्रेडिंग से पैसे कमाने के लिए आपको बाकी ट्रेडर्स से थोड़ा अलग और आगे का सोचना होता है।


FAQ’S:

Q1. Long term investment या Intraday trade इनमें से बेहतर कौन है ?

Ans :- Long term investment और Intraday trade यह दोनों ही अपने अपने जगह पर 
बेहतर है। परंतु आपको Intraday trading तभी करना चाहिए जब आपके पास proper knowledge हो।

Q2. Intraday Trade क्या होता है ?

Ans :- किसी स्टॉक को आप शेयर मार्किट चालू होते ही खरीदते है और उसी दिन मार्किट बंद होने से 
पहले उस स्टॉक को बेचते है तो इसे Intraday trading कहते है।

Q3. Intraday Trading से कितने पैसे कमा सकते है ?

Ans :- Intraday Trading में पैसे कमाने की कोई भी सीमा नही होती है, इसमें आप एक ही दिन में 
लाखों रुपये भी कमा सकते है और एक ही दिन में लाखों रुपये गवा भी सकते है।

Q4. क्या Intraday Trading कोई भी सिख सकता है ?

Ans :- जी हां, Intraday Trading कोई भी किसी भी उम्र में सिख सकता है।

Q5. Intraday Trading में सबसे बड़ा नुकसान कब होता है ?

Ans :- Intraday ट्रेडिंग में सबसे बड़ा नुकसान तब होता है जब आप इसे Gambling समझकर करते है।

Conclusion:

तो दोस्तो आज के इस लेख में हमने आपको Intraday Trading se paise kaise kamaye इसके Related वह सभी Points बता दिए है, जिन्हें पढ़कर आप trading से पैसे कमा सकते है।

हम आशा करते है, कि आज का यह लेख आपको पसंद आया होगा। यदि आपको कुछ भी सवाल पूछना हो तो आप कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है।


Read Also :-

Leave a Comment