Motherson Sumi Share Price Target By 2023, 2025, 2030

Motherson sumi share price target by 2023, 2025, 2030 :- दोस्तों, यदि आप Motherson Sumi share में invest करना चाहते हैं और जानना चाहते हैं, कि Motherson Sumi के target share price 2023, 2025, 2026 और 2030 में क्या रहने वाला है ?

तो हम आपको इस article में यह विस्तारपूर्वक बताएंगे, कि भविष्य के समय में Motherson Sumi कंपनी का शेयर प्राइस क्या रहने वाला है और यह कंपनी भविष्य में कैसा perform करेगी।

इसके अलावा इस article में हम लोग Motherson Sumi शेयर के Fundamental Analysis भी करेंगे और Motherson Sumi कंपनी की Strength को देखेंगे और यह जानने की कोशिश करेंगे, कि भविस्य के नजर से Motherson Sumi share कैसा रहेगा और Motherson Sumi share में आपको निवेश करना चाहिए या नहीं तो चलिए इस article को अब शुरू करते हैं और जानते हैं।


Motherson Sumi बिजनेस का मॉडल

Motherson Sumi का पूरा नाम संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल लिमिटेड है। जिसके शुरुआत 1986 में की गई थी। यह कंपनी एक जैपनीज कंपनी सुमितोमो के साथ ज्वाइंट वेंचर में शुरू की गई थी इसीलिए इसका नाम Motherson Sumi रखा गया।

Motherson Sumi कंपनी के फाउंडर विवेक चंद सहगल और स्वर्ण लता सहगल है। यह कंपनी पैसेंजर कार के लिए वायरिंग हार्नेस, प्लास्टिक कंपोनेंट्स और रियर व्यू मिरर का निर्माण करती है।

वर्तमान समय में कंपनी देश में ऑटो पार्ट्स प्रदाता के सबसे बड़े कंपनियों में से एक है और फॉर्ब्स मैगजीन में भी 50 कंपनियों के अंतर्गत आती है।


Motherson Sumi Share Price Target by 2023

अगर हम ऑटो सेक्टर के क्षेत्र में किसी भी कंपनी की बात करें तो इसका विकास ज्यादा नहीं हो पाया है। परंतु कोविड-19 से ऑटो सेक्टर में काफी ज्यादा भविष्य देखने को मिला है और कई कंपनियों में एक भी काफी Growth देखने को मिल रही है। जिनमें से एक कंपनी मदरसन सुमी भी है।

खनन की अगर हम Motherson Sumi का पिछले 5 वर्षों का Growth देखे तो यह कंपनी कुछ खास Growth नहीं कर पाई है। 2022 के शुरुआत में कंपनी में काफी Growth देखने को मिला था, परंतु उसके बाद से कंपनी काफी नीचे आ गई है।

इस हिसाब से विशेषज्ञों ने Motherson Sumi wiring Share Price Target 2023 के लिए केवल ₹175 का ही टारगेट रखा है। वहीं अगर हम दूसरे टारगेट की बात करें, तो निवेशक ₹182 तक अपने शेयर होल्ड करके रख सकते हैं।


Motherson Sumi Share Price Target by 2025

Motherson Sumi का मैनेजमेंट काफी अच्छा माना जाता है, क्योंकि इस समय कंपनी पर 4780 करोड़ रुपए का कर्ज है, परंतु इसके पहले कंपनी पर कई करोड़ का कर्ज था जिसे कंपनी ने काफी अच्छे से संभाला है।

इसके साथ ही कंपनी के मैनेजमेंट FII और FPI से संबंधित ऑर्गेनाइजेशन में अपने बिजनेस के पार्टनरशिप को भी बढ़ा रही है जोकि कंपनी की Growth के लिए काफी अच्छा है।

इसके साथ ही कंपनी कई अलग-अलग क्षेत्रों में भी जाने का प्लान कर रही है जैसे 2025 तक कंपनी Non-Auto Business जैसे- Aerospace, IT, Logistics, Health care इत्यादि क्षेत्रों में भी जाते हुए नजर आएंगे जिससे कि कंपनी की Growth देखने को मिलेगी।

कंपनी के मैनेजमेंट को देखते हुए Motherson Sumi vision 2025 ₹240 बताया जा रहा है। कुछ विशेषज्ञों ने दूसरा Motherson sumi Share Price Target by 2025 ₹250 बताया है जहां पर Investors कंपनी के शेयर को होल्ड कर सकते हैं।


Motherson Sumi Share Price Target by 2030

जैसा कि हमने जाना कंपनी अपने बिजनेस Growth के लिए काफी ज्यादा प्रयास कर रही है और अलग-अलग सेक्टर्स में भी जा रही है। परंतु अगर आप कंपनी में इतनी लंबी अवधि के लिए इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो कंपनी पर अच्छी तरह से रिसर्च कर लेना ज्यादा बेहतर होगा।

ऐसे तो कंपनी नए-नए टेक्नोलॉजी के साथ अपने बिजनेस को लगातार बढ़ा रही है और रिसर्च एंड डेवलपमेंट पर भी काफी ज्यादा खर्च कर रही है। तो आप चाहे तो कंपनी में लंबे समय के लिए निवेश कर सकते हैं जिससे आपको अच्छा रिटर्न मिल सकता है।

कंपनी की लंबी निवेश अवधि को देखते हुए विशेषज्ञों द्वारा Motherson sumi wiring Share Price Target by 2030 ₹735 तक बताया जा रहा है। वहीं अगर हम दूसरे Motherson Sumi Share Price Target by 2030 की बात करें तो Motherson Sumi Share Price Target by 2030 ₹750 हो सकता है।


Motherson sumi share price target by 2023,2025, 2030

YearTarget 1Target 2
2023₹175₹182
2025₹240₹250
2030₹735₹750

कंपनी की Financial Strength

हम यहां पर आपको मदरसन सुमी कंपनी के कुछ स्टंट के बारे में जानकारी दे रहे हैं ताकि आप यह निर्णय ले सके कि आपको इस कंपनी में Long Term Invest करना है या Short Term के लिए निवेश करना है।

  • इस समय कंपनी ने 8.02% ROE के साथ और 8.05% ROCE के साथ बढ़त दिखाई है।
  • कंपनी का Free cash flow 1.81% प्रति शेयर के हिसाब से है।
  • कंपनी के पास उच्च प्रमोटर होल्डिंग 61.73% तक की है।
  • कंपनी की Average Operating Leverage 7.23 तक है।
  • पिछले 2 सालों में कंपनी की बुक वैल्यू भी प्रति शेयर के हिसाब से बढ़ती हुई दिखाई दी गई है।
  • मदरसन सुमी कंपनी में कोविड-19 के बाद काफी उछाल देखने को मिला है जिससे कंपनी का रेवेन्यू बढ़ सकता है।

कंपनी की Financial Weakness

चलिए अब हम कुछ वित्तीय कमजोरियां भी जान लेते हैं, जिससे कि आपको कंपनी की कमजोरी के बारे में भी जानकारी मिल पाए।

  • कंपनी के ऊपर ₹4780 करोड़ का कर्ज है।
  • कंपनी 0.95% Quick ratio के साथ काफी ज्यादा कमजोर है।
  • कंपनी का पिछले 5 वर्षों में -56.15% से खराब वृद्धि रही है।

कंपनी की Product और Services

कंपनी अपने ग्राहकों को कई अलग-अलग तरह के Product और Services प्रदान करती हैं जो कि इस प्रकार है -:

  • मॉड्यूल और पॉलीमर उत्पाद
  • खुदरा और सेवाएं
  • स्वास्थ्य और चिकित्सा
  • तारों का उपयोग
  • धातु उत्पाद
  • विजन सिस्टम
  • एयरोस्पेस
  • संभार तंत्र

FAQ,S :-

Q1. Motherson Sumi कंपनी के सीईओ कौन हैं ?

Ans :- फिलहाल के समय में Motherson Sumi कंपनी के सीईओ हैं।

Q2. क्या मदरसन सुमी कर्ज मुक्त कंपनी है ?

Ans :- नहीं, मदरसन सुमी कंपनी पर ₹4,780 करोड़ का कर्ज है।

Q3. Motherson sumi share price target tomorrow

Ans :- Motherson sumi share price target tomorrow का ₹123.57 से ₹131.32 हो सकता है।

Q4. क्या Motherson Sumi एक अच्छी खरीदारी हो सकती है ?

Ans :- जैसा कि हम सभी जानते हैं, पूरी दुनिया में बहुत सारे कंपनियों का बहुत अच्छा ब्रांड वैल्यू 
है, लेकिन पिछले कुछ सालों में कंपनी अपने turnover को अच्छे margin के साथ नहीं बढ़ा पाई है।

[ निष्कर्ष , conclusion ]

दोस्तों इस article में हम लोग Motherson sumi share price target 2023, 2025, 2026, 2030 को देखे हैं और जाने हैं कि Motherson sumi भविष्य में कैसा perform करेगा।

इसके अलावा इस article में हम लोग Motherson sumi शेयर के Fundamental Analysis और Motherson sumi कंपनी की Strength को देखें है और जाने हैं, कि भविस्य के नजर से Motherson sumi share कैसा रहेगा और Motherson sumi share में आपको निवेश करना चाहिए या नहीं। 

तो हमें उम्मीद है, कि इस Article के मदद से आपको Motherson sumi के Target share price पता चल गया होगा और आप इस कंपनी के बारे में काफी कुछ जाने होंगे तो इसी के साथ चली अब इस article को यहीं पर समाप्त करते हैं.


Also Read :-

Leave a Comment