Urja global share price target 2023, 2025, 2030

Urja global company share price target :- नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप लोग उम्मीद करता हूं आप बिल्कुल ठीक होंगे आपका हार्दिक स्वागत है हमारे इस लेख में। आज के इस लेख के मदद से हम Urja global के share price को analyse करने वाले हैं,

कि आखिर भविष्य में Urja global company का share price बढ़ेगा या फिर घटेगा तो अगर आप भी यह जानना चाहते हैं और Urja global company में पैसा Invest करना चाहते हैं तो हमारे इस लेख के साथ अंत तक बने रहें, तो चलिए शुरू करते हैं इस लेख को बिना देरी किए हुए।


Urja global company के बारे में जानकारी

यह एनर्जी सेक्टर से जुड़ी हुई एक कंपनी है। यह रिन्यूएबल एनर्जी के सेक्टर में एक बड़ी कंपनी है, जो डिजाइनिंग से लेकर कमिश्निंग और रखरखाव तक के सभी कार्य खुद करती है अर्थात यह लीडिंग developer  और ऑपरेटर कंपनियों में से एक है।

इस कंपनी के प्रोडक्ट इलेक्ट्रिक व्हीकल, बैट्री , सोलर प्रोडक्ट्स आदि के बिजनेस कैटेगरी में देखने को मिल जाता है। Urja global नई-नई प्रोडक्ट मार्केट में उतारने के लिए काम करती रहती है।

कंपनी ने लगभग 1332 सोलर सिस्टम को इंस्टॉल किया हुआ है, जिनमें से 100 से भी ज्यादा कॉर्पोरेट प्रोजेक्ट है और 1000 से भी अधिक आवासीय इंस्टॉलेशन शामिल है।

कंपनी अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए दूसरी कंपनियों के साथ मिलकर और भारत सरकार के साथ मिलकर छोटे-बड़े projects लेकर उन्हें पूरा करने की रणनीति के तहत तैयार नजर आती है।

कंपनी का plan है कि वह आने वाले कुछ सालों में लिथियम आयन बैटरी की manufacturing शुरू करें, जिसका उपयोग वाणिज्यिक, परिवहन , औद्योगिक के साथ साथ घरों में उपयोग होने वाली lithium आयन बैटरी के निर्माण पर जोर दे।


Urja global share price target 2023

कंपनी की मार्केट केपीटलाइजेशन 680 करोड के आसपास है। इस कंपनी के लिए एक सकारात्मक बिंदु यह भी है कि यह एक कर्ज से मुक्त कंपनी है और इस कंपनी के रिजल्ट के अनुसार यह कंपनी हर साल अच्छा प्रदर्शन कर रही है।

जैसा कि हमने जाना कि यह कंपनी रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में कार्य करती है, तो वह फ्यूचर को देखते हुए नए नए प्रोडक्ट मार्केट में उतारने के लिए काम कर रही है, जिससे कि कंपनी की ग्रोथ की पूरी संभावनाएं नजर आ रही है।

यदि ऊर्जा ग्लोबल शेयर प्राइस टारगेट 2023 की बात करें, तोइसका पहला target ₹12 तक देखा जा सकता है। इसके बाद इस साल के लिए इसका दूसरा टारगेट ₹14 तक नजर आ सकता है।


Urja global share price target 2025

ऊर्जा ग्लोबल कम्पनी सोलर स्ट्रीट लाइटिंग, सोलर होम लाइटिंग सिस्टम, रूफटॉप सिस्टम , सोलर पीवी पैनल सिस्टम , सोलर सिस्टम के साथ-साथ ई-रिक्शा भी मैन्युफैक्चरिंग करती है। यह कंपनी वाटर हीटर और पावर पैक का भी निर्माण करती है।

ऊर्जा ग्लोबल अपने द्वारा बनाए गए प्रोडक्ट को डिस्ट्रीब्यूटर मे supply करती है। इसका अर्थ यह हुआ कि इस कंपनी का बिजनेस मुख्य रूप से डिस्ट्रीब्यूटर के द्वारा चलता है।

पिछले कुछ सालों में कंपनी की फाइनेंसियल growth कुछ खास देखने को नहीं मिली है, परंतु जिस प्रकार से कंपनी मार्केट में अपने नए नए प्रोडक्ट लॉन्च कर रही है, उससे संभावना जताई जा सकती है कि आने वाले समय में कंपनी अच्छी फाइनेंशियल growth रिजल्ट present करेगी।

साल 2024 के लिए ऊर्जा ग्लोबल शेयर प्राइस टारगेट का पहला टारगेट ₹25 तक छू सकता है और दूसरा टारगेट ₹27 तक पहुंचने की पूरी संभावना है।


Urja global share price target 2030

ऊर्जा ग्लोबल रिन्यूएबल एनर्जी के सेगमेंट में अपने आप को एक मजबूत कंपनी के तौर पर स्थापित करने के लिए नई नई रणनीतियां अपना रहा है। ऊर्जा ग्लोबल अपने बिजनेस को फैलाते हुए नजर आ रहा है, जैसे वह अलग-अलग कंपनियों के साथ मिलकर और गवर्नमेंट के साथ मिलकर काम करता हुआ दिखाई दे रहा है।

कंपनी के द्वारा जारी की गई एक रिपोर्ट के अनुसार  ministry of new and renewable energy  और गवर्नमेंट ऑफ इंडिया के साथ भी channel partner के तौर पर काम कर रहा है।

ऊर्जा ग्लोबल देशभर में अलग-अलग कंपनियों के साथ जुड़कर छोटे-बड़े प्रोजेक्ट पर काम करता हुआ नजर आने वाला है, जिससे कि कंपनी को फायदा मिलते हुए दिखाई देगा।

Urja global share price target 2030 मे पहला टारगेट ₹105 तक देखा जा सकता है और दूसरा टारगेट ₹120 का आंकड़ा छू सकता है।


Urja global का भविष्य

जैसा कि अब हम जानते हैं ऊर्जा ग्लोबल रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में काम करता है, अगर भविष्य के अनुसार देखा जाए तो इस सेक्टर में काफी बड़ी growth के अवसर नजर आ रहे हैं।

यदि कंपनी भविष्य में अपने इस सेक्टर में ग्रोथ बढ़ाने के लिए नई technology के साथ-साथ अपने बिजनेस को अपडेट रखने में कामयाब होता है, तो यह कंपनी के लिए लंबे समय तक फायदा पहुंचाएगा।

ऊर्जा ग्लोबल रिन्यूएबल एनर्जी सेगमेंट में नए कैटेगरी में अपने प्रोडक्ट मैन्युफैक्चर कर रही है और अपने बिजनेस के बढ़ाने के लिए नई रणनीतियां तैयार करते हुए अपने काम को बढ़ाने की पूरी योजना करते हुए दिखाई दे रहा है।

इसके लिए वह सरकार के साथ मिलकर छोटे बड़े प्रोजेक्ट्स पर काम करते हुए दिखाई दे रहा है यहां कंपनी लिथियम आयन बैटरीज के मैन्युफैक्चरिंग का भी प्लान कर रही है।

इन्हीं सब बातों के वह मध्य नजर रखते हुए यह संभावना जताई जा सकती है कि ऊर्जा ग्लोबल आने वाले भविष्य के लिए अपने इन्वेस्टर्स को काफी अच्छा रिटर्न दे सकता है।


Urja global company risk

Electric गाड़ी segment  से संबंधित कंपनी के कुछ प्लान है। इस segment में देखा जाए तो कंपनी खुद प्रोडक्शन करती है या किसी और से मैन्युफैक्चरिंग करवाती है।

यह प्रमाणित नहीं है इस वजह से कंपनी का बिज़नस बड़ा रिस्की लगता है, क्योंकि यदि भविष्य में किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी का मामला सामने आता है, तो उसका सीधा इंपैक्ट इस कंपनी के बिजनेस कब पड़ेगा, जिसकी वजह से कंपनी को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है।

इस कंपनी के लिए एक अन्य की बात यह है कि इस कंपनी का मार्केट capitalisation काफी है। इसकी वजह से ऑपरेटर इस कंपनी के shares को ऊपर और नीचे करते रहते हैं, अत: इस कारण से इन्वेस्टर्स को नुकसान होने की संभावनाएं बढ़ जाती है।


5 years share price graph of Urja global


FAQ, s

Q. Urja global company का CEO कौन है?

Ans. Mohan Jagdish Agarwal, Urja global company के CEO है।

Q. क्या Urja global में Invest करना अच्छा है?

Ans. दोस्तों अगर आप मेरा सलाह मानें तो Urja global में पैसा इन्वेस्ट कर सकते है क्योंकि company profit में है और धीरे धीरे grow कर रही है और इसका फ्यूचर भी काफी अच्छा है, बाकी आप अपने हिसाब से कर सकते हैं।

Q. Urja global total Market cap

Ans. Urja global का total Market cap 5.53 million INR है।


What This For More Infotmation :-


[ अंतिम शब्द ]

दोस्तों उम्मीद करता हूं कि आपको मेरा यह लेख बेहद पसंद आया होगा और आप इस लेख के मदद  जान चुके होंगे की Urja global में पैसा invest करना चाहिए या नही।

अगर आपको इस लेख में कहीं भी किसी भी प्रकार की कोई भी दिक्कत होती है तो आप हमारे दिए गए comment box में जरूर मैसेज करें हम आपके समस्याओं का हल करने की कोशिश अवश्य करेंगे धन्यवाद।


Also Read :-

Leave a Comment