10 तरीक़े जिनसे आप अच्छे शेयर चुन सकते है ? – How To Select Best Share In Hindi

How to select best share in hindi :- ज्यादातर लोग शेयर मार्केट में पैसा लगाकर बहुत जल्दी अमीर बनने के सपने देखते है, परंतु शेयर मार्केट से अमीर होना कोई एक रात का काम नही है।

इसके लिए आपको long term investment करने की जरूरत होती है। और investment भी आपको अच्छे shares में करने की जरूरत होती है।

तो इसी कारण आज हम आपको how to select best share in hindi के बारे में जानकारी दे रहे है।

हमने देखा है, कि कई लोग ऐसे होते है, कि किसी भी शेयर में अपना पैसा लगा देते है और जब उस शेयर की price कम हो जाती है, तो घबराकर वह शेयर कम प्राइस में ही बेच देते है, जिसके कारण उन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ता है।

आप यह बात हमेशा ध्यान रखे, कि जब भी आप पैसे इन्वेस्ट करे तब अच्छे शेयर्स में ही करे, तो अब बात आती है, कि अच्छे shares कैसे ढूंढते है ?

अच्छे shares ढूंढने के लिए हम आपको नीचे कुछ पॉइंट्स बता रहे है, जिसे follow करके आप अच्छे shares ढूंढ सकते है।


10 तरीक़े जिनसे आप अच्छे शेयर चुन सकते है ? – How To Select Best Share In Hindi

Best shares select करना कोई बहुत बड़ी बात नही है, परंतु इसके लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होता है।

यदि आप उन बातों को ध्यान में रखकर shares select करते है, तो यकीनन आप best shares ढूंढ पाओगे। तो आगे हम आपको वह सभी points बता रहे है, जिसे आपको ध्यान में रखकर shares select करना है।

  1. कंपनी का मैनेजमेंट जाने
  2. कंपनी के बारे में जानकारी हासिल करे
  3. निवेशकों की होल्डिंग चेक करे
  4. सही सेक्टर चुने
  5. फाइनेंसियल डेटा देखे
  6. Earning Per Share को देखे
  7. कंपनी का चार्ट पैटर्न देखे
  8. कंपनी के बिज़नेस को समझे

1. कंपनी का मैनेजमेंट जाने

आप जिस भी कंपनी के शेयर्स खरीदना चाहते है, तो सबसे पहले उस कंपनी का मैनेजमेंट जरूर जान ले। क्योंकि किसी भी कंपनी को आगे बढ़ने के लिए उस कंपनी का मैनेजमेंट अच्छा होना बेहद जरूरी है।

आपको को देखना चाहिए कि मैनेजमेंट में कैसे लोग बैठे है, क्योंकि किसी भी कंपनी को आगे बढ़ाने के लिए या उस कंपनी को डुबाने के लिए मैनेजमेंट का ही सबसे बड़ा हाथ होता है।

2. कंपनी के बारे में जानकारी हासिल करे

यदि आप किसी कंपनी के शेयर्स खरीद रहे है, तो खरीदने से पहले आपको उस कंपनी की जानकारी हासिल करना चाहिए। जैसे कि कंपनी क्या काम करती है, किसके साथ काम करती है, कंपनी कई कर्जे में तो नही है।

यदि आप इन बातों को ध्यान में रखकर shares में invest करोगे तो निश्चित आपको भविष्य में लाभ मिलेगा। इसीलिए जब भी आप shares को चुने तो एक बार कंपनी के बारे में जानकारी जरूर हासिल कर ले।

3. निवेशकों की होल्डिंग चेक करे

जब आप किसी शेयर्स को चुनते है, तो उसमें यह भी देखे की आखिर इस कंपनी की सबसे ज्यादा shares की होल्डिंग किसके पास है। कई बार ऐसा होता है, कि कंपनी की ज्यादातर होल्डिंग सिर्फ रिटेल इन्वेस्टरों के पास होती है।

तो ऐसा shares कभी न चुने जिसकी होल्डिंग बड़े बड़े इन्वेस्टरों के पास नही है और ना ही कंपनी के प्रोमोटरों के पास है।

एक बार यह भी चेक कर ले, कि क्या फॉरेन इन्वेस्टरों ने इस कंपनी में पैसा लगाया है, आपको यह बात जान लेनी चाहिए, कि फॉरेन इन्वेस्टर हमेशा अच्छी कंपनियों में ही पैसे इन्वेस्ट करते है।

4. सही सेक्टर चुने

Best share चुनने के लिए सबसे पहले आपको सही सेक्टर चुनना होगा। क्योंकि हर सेक्टर का अपना एक दौर होता है और उस दौर में शेयर अच्छे खासे भागते है।

जैसे कि आपने कोरोना काल मे देखा होगा, कि ऑटोमोबाइल सेक्टर का सबसे बुरा हाल हुआ था, यानी कि जिन लोगो ने भी ऑटो सेक्टर में पैसे लगाए थे, तो वह बहुत लॉस में थे।

वही कोरोना में फार्मा सेक्टर काफी तेजी से आगे बढ़ा जिसमे कई लोगो ने बहुत पैसा कमाया। इसीलिए जब भी आप किसी शेयर्स को चुनते है तो उससे पहले अच्छे सेक्टर को चुने।

5. फाइनेंसियल डेटा देखे

आप एक best शेयर तभी चुन सकते है, जब आपको इस कंपनी के फाइनेंसियल डेटा के बारे में जानकारी हो। आपको कोई भी शेयर खरीदने से पहले फाइनेंसियल डेटा जरूर देखना चाहिए।

फाइनेंशल डेटा में आपको कंपनी की बैलेंस शीट, इनकम स्टेटमेंट, कैश फ्लो, फाइनेंसियल रेश्यो देखना चाहिए। यह सभी चीजें कंपनी के fundamental analysis में आते है और ऐसी कई websites भी है जो आपको किसी भी कंपनी का फाइनेंशल डेटा दिखाने में मदद करती है।

6. Earning Per Share को देखे

Earning Per Share को ही EPS भी कहा जाता है। EPS का सीधा सा संबंध कंपनी के प्रॉफिट से होता है। EPS मतलब यह होता है कि कंपनी अपने नेट प्रॉफिट में से कंपनी अपने shares को कितना हिस्सा देती है।

आपको हमेशा उसी कंपनी के shares खरीदना चाहिए जो कंपनी EPS अच्छी देती हो और EPS अच्छा वही कंपनी देती है, जो अच्छा खासा मुनाफा कमा रही हो।

7. कंपनी का चार्ट पैटर्न देखे

अच्छे शेयर्स चुनने के लिए आपको वह share जिस कंपनी का है उस कंपनी के शेयर्स का चार्ट पैटर्न चेक करना चाहिए। आपको हमेशा ही चार्ट पैटर्न को देखते वक्त long time का चार्ट पैटर्न देखना चाहिए, जैसे कि आप तीन साल का या फिर 5 साल का पैटर्न देख सकते है।

Long term में यदि चार्ट पैटर्न ऊपर जा रहा है तो इसका मतलब शेयर अच्छा है, और यदि long term में चार्ट पैटर्न नीचे आ रहा हो तो शेयर अच्छा नही होता है।

8. कंपनी के बिज़नेस को समझे

यह पॉइंट्स सबसे महत्वपूर्ण पॉइंट्स है, क्योंकि बहुत से लोग बिना कंपनी के बिज़नेस को समझे उस कंपनी के शेयर्स पर बहुत पैसा लगा देते है। परंतु आपको ऐसा नही करना है, सबसे पहले आपको कंपनी के बिज़नेस को समझना है।

आपको यह जानना आवश्यक है, कि आखिर कंपनी कौन कौन सा बिज़नेस करती है और कैसे करती है। साथ ही आपको यह भी चेक करना है, कि कंपनी का बिज़नेस कैसे चल रहा है।

सबसे महत्वपूर्ण बात यह है, कि आपको कभी भी किसी शेयर मार्केट टिप पर भरोसा नही करना है।


FAQ’S :

Q1. क्या केवल कंपनी का नाम देखकर शेयर खरीदना चाहिए ?

Ans :- जी नही, ऐसी गलती कभी भी न करे। शेयर खरीदने से पहले उस कंपनी की पूरी जानकारी 
हासिल करे और फिर उसके बाद ही शेयर खरीदे।

Q2. क्या small cap कंपनीज के शेयर अच्छे होते है ?

Ans :- जी हां, small cap कंपनीज के शेयर अच्छे होते है। परंतु small cap कंपनीज के शेयर्स में रिस्क 
बहुत ज्यादा होता है। यदि आपको रिस्क से इश्क़ है तो आप small cap कंपनीज के शेयर्स खरीद सकते है।

Q3. क्या penny स्टॉक्स खरीदना चाहिए ?

Ans :- आपको penny stocks कभी भी नही खरीदना चाहिए, बहुत से लोग penny stocks की 
कीमत देखकर बहुत सारे शेयर्स खरीद लेते है परंतु जब उनकी वैल्यू नही बढ़ती है तो loss में बेच देते है।

Q4. क्या large Cap कंपनीज के शेयर्स अच्छे होते है ?

Ans :- जी हां large cap कंपनीज के शेयर्स अच्छे होते है। यदि आप अच्छे शेयर्स ढूंढ रहे है, तो आपको 
large cap कंपनीज के शेयर्स ही चुनना चाहिए।

Conclusion :

तो दोस्तो इस लेख में हमने आपको How to select best share in hindi के बारे में विस्तार से जानकारी दी है।

हम आशा करते है, कि यह लेख पढ़ने के बाद आप best shares select कर पाएंगे। यदि आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे।


Read Also :-

Leave a Comment